छात्रा से दुष्कर्म के मामले में IIT जोधपुर के आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार
नोएडाः अपनी एक पूर्व छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में आईआईटी जोधपुर के एक आरोपी प्रोफेसर को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता प्रभात दीक्षित ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में शुक्रवार को एक महिला ने यह शिकायत दर्ज करायी थी कि आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर विजय […]
नोएडाः अपनी एक पूर्व छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में आईआईटी जोधपुर के एक आरोपी प्रोफेसर को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता प्रभात दीक्षित ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में शुक्रवार को एक महिला ने यह शिकायत दर्ज करायी थी कि आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर विजय वर्गीय पुत्र ज्ञानेंद्र ने सेक्टर-16 स्थित गेल कंपनी के गेस्ट हाउस में गुरुवार को उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया, जो आईआईटी जोधपुर में प्रोफेसर हैं. उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2000 में उसने आरोपी प्रोफेसर से राजस्थान के कोटा स्थित एक कोचिग सेंटर में कोचिंग ली थी. घटना के दिन वह प्रोफेसर से नौकरी के सिलसिले में मिलने गयी थी.