Loading election data...

देश में बच्चियों के साथ गैंगरेप के आंकड़े चौंकाने वाले, 43.2% पीड़िता नाबालिग

-रजनीश आनंद- रांची : कठुआ गैंगरेप मामले में आज विशेष अदालत ने सात आरोपियों में से छह को दोषी करार दिया है, सजा का ऐलान बाद में होना है, उम्मी की जा सकती है कि कोर्ट उन्हें ऐसी सजा देगा, जिससे समाज से रेप की घटनाओं को रोकने में मदद मिले. लेकिन क्या हमारा ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 2:33 PM

-रजनीश आनंद-

रांची : कठुआ गैंगरेप मामले में आज विशेष अदालत ने सात आरोपियों में से छह को दोषी करार दिया है, सजा का ऐलान बाद में होना है, उम्मी की जा सकती है कि कोर्ट उन्हें ऐसी सजा देगा, जिससे समाज से रेप की घटनाओं को रोकने में मदद मिले. लेकिन क्या हमारा ऐसा कहना सही होगी? यह सवाल इसलिए कि देश में जो आंकड़े सामने आते हैं, वे यह बताते हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में से रेप एक प्रमुख अपराध है और इसकी दर में कमी आती नहीं दिखती है. वर्ष 2012 की 16 दिसंबर को जब दिल्ली में निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ था और उसके साथ इस कदर की हैवानिय हुई थी कि उसका आंत तक बाहर आ गया था, तो जस्टिस वर्मा कमेटी की गठन हुआ और इस कमेटी ने अपनी सिफारिशों में रेप के आरोपियों के लिए कठिन सजा का प्रावधान किया.

साथ ही सरकार ने बच्चियों को इस तरह के अपराध से बचाने के लिए यह कानून बनाया कि 12 साल की बच्चियों के साथ अगर रेप हुआ तो अपराधियों को मौत की सजा मिलेगी. रेप के आरोपी नाबालिगों के लिए भी कानून में सजा का प्रावधान किया गया है, बावजूद इसके देश में बलात्कार और बलात्कार की कोशिश की घटनाएं नहीं रूक रही हैं. आये दिन बलात्कार की घटनाएं हमारे सामने आ रही हैं, चौंकाने वाले आंकड़े यह है कि आजकल बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है और रेप के बाद उनकी हत्या तक कर दी जा रही है.

छह साल से कम उम्र की बच्चियां भी हो रहीं रेप की शिकार

हालांकि हमारे पास नवीनतम आंकड़े नहीं हैं क्योंकि एनसीआरबी के पास 2016 तक के ही आंकड़े हैं, बावजूद इसके देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं. 2016 में देश में रेप के 38947 मामले दर्ज हुए, जिसमें से 520 मामले छह साल से कम की बच्चियों से जुड़े थे, 1596 मामले छह साल से अधिक और 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से जुड़े थे. 12 साल से अधिक और 16 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप की 6091 मामले दर्ज हुए, जबकि 16 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र तक की युवतियों से रेप के 8656 मामले सामने आये, यानी कि 16863 बच्चियां ऐसी थीं जो नाबालिग थी और उनके साथ रेप किया गया.
जान-पहचान के लोग होते हैं सर्वाधिक आरोपी और दोषी

वहीं 18 साल से अधिक और 30 साल से कम की 16462 महिलाएं बलात्कार की शिकार हुईं, जबकि 30 साल से अधिक और 45 साल से कम की 5192 महिलाएं रेप की शिकार हुईं. 45 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र की 494 महिलाएं देश भर में रेप की शिकार हुईं, वहीं 60 साल और उससे अधिक की 57 महिलाओं के साथ भी रेप के मामले दर्ज हुए. देश भर में 22205 बालिग महिलाएं रेप की शिकार हुईं. आंकड़ों के अनुसार देश में 43.2 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो नाबालिग हैं और रेप की शिकार हुईं, जबकि 56.8 प्रतिशत बालिग महिलाएं रेप विक्टिम हैं. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि देश में रेप विक्टिम अपने परिचितों और रिश्तेदारों के द्वारा सर्वाधिक पीड़ित होती हैं.

Next Article

Exit mobile version