लेह:चीन के सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में लद्दाख सेक्टर के देमचोक और चुमार क्षेत्रों में बीते तीन दिन में दो बार घुसपैठ का कथित रूप से प्रयास किया. चीन की सेना (चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन, पीएलए)ने घुसपैठ के प्रयास ऐसे समय किये हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स सम्मेलन के इतर मंगलवार को ब्राजील में फोर्तालेजा में बैठक के दौरान सीमा विवाद का समाधान निकालने की जरूरत पर बल दिया.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से कई बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लघंन किया जा चुका है. बुधवार सुबह पाक ने जम्मू के सांबा सेक्टर के अरनिया सब सेक्टर पर फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने की खबर है. घटना अरनिया सब सेक्टर की है यहां पाकिस्तान की तरफ से भारतीय पोस्टों पर फायरिंग की गयी.
चीनी और पाकिस्तानी सेना की ऐसी हरकत से साफ जाहिर होता है कि उनके मन में भारत का जरा भी खौफ नहीं है. चीन की ओर से घुसपैठ के संबंध में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ताजा घटना मंगलवार देमचोक सेक्टर के चार्डिग नीलू नाला जंक्शन (सीएनएनजे) पर हुई, जब पीएलए सैनिकों ने इस क्षेत्र को चीनी क्षेत्र होने का दावा करते हुए अपने वाहनों से तड़के क्षेत्र में प्रवेश किया. पीएलए सैनिक इस क्षेत्र में चक्कर चलाना चाहते थे, लेकिन उन्हें भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने रोक दिया. सूत्रों ने कहा कि बैनर ड्रिल पर दोनों देशों के सैनिकों द्वारा एक दूसरे को आगे बढ़ने के खिलाफ चेताने के बाद करीब 30 मिनट तक गतिरोध बना रहा. उसके बाद चीनी सैनिक वापस लौट गये.