बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा करने वालों को सख्त सजा देना जरूरी : मायावती
नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कठुआ बलात्कार मामले के दोषियों को अदालत द्वारा सख्त सजा सुनाये जाने के बाद, मंगलवार को उम्मीद जतायी है कि इससे आपराधिक प्रवृत्ति वालों में डर पैदा होगा. उन्होंने कहा कि देश में सभी जगह इस तरह के मामलों में दोषियों को सख्त सजा […]
नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कठुआ बलात्कार मामले के दोषियों को अदालत द्वारा सख्त सजा सुनाये जाने के बाद, मंगलवार को उम्मीद जतायी है कि इससे आपराधिक प्रवृत्ति वालों में डर पैदा होगा. उन्होंने कहा कि देश में सभी जगह इस तरह के मामलों में दोषियों को सख्त सजा देने की जरूरत है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अदालत द्वारा कठुआ की मासूम बच्ची से बलात्कार और फिर हत्या के मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद और तीन अन्य को पांच साल कैद की सज़ा देने के बाद, संभव है कि लोगों में कानून का कुछ डर पैदा हो और वे दरिंदगी से बाज आयें.’
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय खानाबदोश लड़की से सामूहिक बलात्कार और हत्या के सनसनीखेज मामले में तीन मुख्य दोषियों को सोमवार को पठानकोट स्थित अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि साक्ष्यों को नष्ट करने के जुर्म में तीन अन्य को पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई. मायावती ने कहा, ‘‘कानून द्वारा कानून का राज कायम करने हेतु देश में हर जगह ऐसी सज़ाएं देना जरूरी लगता है.’