वैदिक से एनआइए करेगी पूछताछ,विवाद पर भारत-पाक ने पल्ला झाड़ा

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान में भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद की मुलाकात विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में अब सरकार वैदिक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.खबर है कि वैदिक से एनआइए की टीम पूछताछ कर सकती है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 10:22 AM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान में भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद की मुलाकात विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में अब सरकार वैदिक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.खबर है कि वैदिक से एनआइए की टीम पूछताछ कर सकती है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वैदिक से पूछा जा सकता है कि वह हाफिज से कैसे मिले और दोनों के बीच क्‍या-क्‍या बातें हुई.

कानून भी कहता है कि जांच एजेंसी भगोड़े अपराधी से मिलने वाले किसी भी शख्‍स से पूछताछ कर सकती है. इधर इस मामले में दोनों देशों के बीच राजनीति तेज हो गयी है. दोनों देशों की मीडिया भी इस मामले में काफी दिलचस्‍पी दिखा रही है. देश में वैदिक के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक आक्रोश है.

विपक्ष वैदिक को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है. इधर इस मामले में मोदी सरकार ने अपना पक्ष स्‍पष्‍ट कर दिया है. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने लोकसभा में साफ कर दिया कि इस मामले में सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. सईद से वैदिक की मुलाकात का केंद्र सरकार घोर निंदा करती है. इस मामले में शिवसेना भी मोदी सरकार को छोड़ने के मुड में नहीं है. शिवसेना ने विरोधी तेवर अपनाते हुए कहा कि केद्र सरकार इस मामले में पल्‍ला नहीं झाड़ सकती है. वैदिक ने देशद्रोह किया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version