प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने देखी संसद,कार्यवाही का लुत्‍फ उठाया

नयी दिल्‍ली : बुधवार का दिन गांधी परिवार के लिए कुछ खास रहा. कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के नाती और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा कल अपने दोस्‍तों के साथ संसद भवन देखने के लिए पहुंचे. 14 वर्षीय रेहाने ने न केवल संसद भवन को पास से देखा बल्कि संसद की कार्यवाही का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 11:41 AM

नयी दिल्‍ली : बुधवार का दिन गांधी परिवार के लिए कुछ खास रहा. कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के नाती और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा कल अपने दोस्‍तों के साथ संसद भवन देखने के लिए पहुंचे. 14 वर्षीय रेहाने ने न केवल संसद भवन को पास से देखा बल्कि संसद की कार्यवाही का भी लुत्‍फ उठाया. रेहान ने संदन की कार्यवाही दर्शक दिर्घा में बैठकर देखा.

इस दौरान रेहान ने अपनी नानी और कांग्रेस की अध्‍यक्षा सोनिया गांधी के भवन में भी समय बिताया. रेहान से संवाददाताओं ने संसद भवन के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा कि अच्‍छा है. गौरतलब हो कि प्रियंका अक्‍सर अपने बेटे रेहान को लेकर अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा किया करती हैं.

रेहान ने करीब 15 मिनट तक संसद की कार्यवाही को देखा. इस दौरान उन्‍होंने अपने दोस्‍तों के साथ संसद की कार्यवाही के बारे में चर्चा भी की. संसद भवन से बाहर निकलते समय रेहान मीडिया से बचने की बहुत कोशिश की लेकिन कैमरे से वह नहीं बच पाये.

Next Article

Exit mobile version