नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने असम और बिहार में राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए इन राज्यों से योजना को शीघ्र पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पीडब्ल्यूडी मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ यहां गुरुवार को बैठक की.
…और जानिये : पटना : भारत-नेपाल सीमा सड़क 2020 तक होगी तैयार, इस परियोजना के तहत राज्य में बनेंगे 121 पुल
इसी तरह की एक बैठक में गडकरी ने बिहार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री नंद किशोर यादव के साथ राज्य की परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की. बैठक में उपस्थित अधिकारी ने बताया कि मंत्री के साथ हुई बैठक में दोनों राज्यों में राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. राज्य के मंत्रियों को परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन देते हुए गडकरी ने उनसे कहा कि वे राज्यों में तेजी से भूमि अधिग्रहण सुनिश्चित करें, क्योंकि परियोजनाएं अक्सर देरी के कारण अटक जाती हैं.