मोदी की पत्नी को निशाना बना सकता है हाफिज!
मुंबई:भारतीय पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की मुलाकात का बवाल अभी नहीं थमा है. दोनों की मुलाकात के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि वैदिक से मुलाकात के दौरान सईद ने मोदी की पत्नी का भी जिक्र किया […]
मुंबई:भारतीय पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की मुलाकात का बवाल अभी नहीं थमा है. दोनों की मुलाकात के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि वैदिक से मुलाकात के दौरान सईद ने मोदी की पत्नी का भी जिक्र किया था.
जशोदाबेन के बारे में पूछे जाने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों के ललाट पर बल ला दिये हैं. जशोदाबेन के चारो ओर एक सुरक्षा घेरा बना दिया गया है. जिसमें पांच कमांडो का दस्ता चौबीसों घंटे के लिए तैनात है. यही नहीं गुजरात पुलिस के भी कई जवान उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं.
सुरक्षाकर्मियों हमेशा इस बात को लेकर चौकस रहते हैं कि कोई भी अनजान व्यक्ति उनके करीब न जाये. फिलहाल जशोदाबेन उत्तर गुजरात के ऊंझा में अपने भाई के साथ रहती हैं. जबसे मोदी ने अपने नामांकन पत्र में उन्हें अपनी पत्नी स्वीकार किया है, तबसे वे मीडिया की सुर्खियों में हैं.मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होता देखना उनका सपना था जो पूरा हो गया. उन्होंने इसके लिए व्रत और तप भी किये. यही नहीं वो चार धाम की यात्रा पर भी गईं.
गौरतलब है कि वैदिक और हाफिज की मुलाकात ने बीजेपी सरकार को मुश्किल में डाल दिया है हालांकि सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस मुलाकात से उनका कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष ने दोनों की मुलाकात को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वैदिक को आरएसएस का कार्यकर्ता तक कह दिया है.