नयी दिल्ली:चीन के भारत की सरहद बार बार लांघने की घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अजीब बयान दे दिया है. उन्होंने आज कहा कि चीनी सेना भूलवश सरहद लांघ गई थी. उनके इस बयान के बाद बवाल उत्पन्न हो सकता है क्योंकि यह वहीं सरकार है जो यूपीए की सरकार के दौरान इस प्रकार की घटना पर जोरदार हमला करती थी. यही नहीं अपने प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने भी कई बार इस मुद्दे को लेकर यूपीए सरकार की आलोचना की थी.
राजनाथ ने कहा कि हमारे सैनिक भी भूल से सरहद पार चले जाते हैं. लद्दाख में चीन की घुसपैठ पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान सरकार को मुश्किल में डाल सकता है. जब आज राजनाथ सिंह से इस संबंध में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि दोनों देशों की सीमा पर वास्तविक स्थिति को लेकर संदेह की वजह से कई बार हम भी बॉर्डर लांघने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि बातचीत से ऐसे मसले का समाधान निकलेगा. दरअसल, ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ब्राजील के फोर्टालीजा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति से मिल रहे थे, उसी दौरान लद्दाख में चीन की सेना घुसपैठ की कोशिश कर रही थी.