साईं पर चढ़ा रिकार्ड तोड़ चढ़ावा,भड़के शंकराचार्य
नयी दिल्ली : शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती एक बार फिर साईं पर भड़क गये हैं. इस बार शंकराचार्य साईं पर चढ़ने वाले चढ़ावा को लेकर गुस्से में हैं. शंकराचार्य ने साईं भक्तों पर भड़कते हुए कहा कि दान करने वालों को समझना चाहिए कि कहां दान करे और कहां नहीं. उन्होंने कहा कि दान जरूरत मंदों […]
नयी दिल्ली : शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती एक बार फिर साईं पर भड़क गये हैं. इस बार शंकराचार्य साईं पर चढ़ने वाले चढ़ावा को लेकर गुस्से में हैं. शंकराचार्य ने साईं भक्तों पर भड़कते हुए कहा कि दान करने वालों को समझना चाहिए कि कहां दान करे और कहां नहीं. उन्होंने कहा कि दान जरूरत मंदों को करना चाहिए न कि इस तरह के ट्रस्टों को.
* साईं बाबा पर चढ़ा रिकार्ड चढ़ावा
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने क्या साईं विवाद को जन्म दिया,साईं बाबा को चढ़ने वाला चढ़ावा बढ़ गया. शंकराचार्य ने साईं भक्तों को साईं की पूजा नहीं करने का तो सलाह दे दिया,लेकिन इसका असर ठिक उलटा पड़ा. साईं भक्तों की संख्या और बढ़ गयी है और साईं पर चढ़ने वाला चढ़ावा भी बढ़ गया. गुरू पुर्णिमा के दिन शिरड़ी साईं बाबा में न केवल भक्तों की संख्या में इजाफा देख गया बल्कि दान भी खूब किया. इस बार साईं ट्रस्ट में रिकार्ड तोड़ चढ़ावा चढ़ा है. इस बार साईं ट्रस्ट में 4.47 करोड़ का चढ़ावा चढ़ा है.
* शंकराचार्य के बयान से साईं पर और बढ़ा है आस्था
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं पर विवादित बयान देकर साईं पर आस्था को और भी बढ़ावा दे दिया है. शंकराचार्य ने साईं की पूजा नहीं करने की बात कही थी,लेकिन इससे साईं की पूजा में कमी नहीं,बल्कि भक्तों में और भी इजाफा देखा जा रहा है. गौरतलब हो कि शंकराचार्य के बयान से देश में चारों तरफ खूब हंगामा हुआ था.