लोकसभा में टिप-टिप बरसा पानी

नयी दिल्लीः दिल्ली में हो रही भारी बारिश का असर आज लोकसभा में भी देखने को मिला. आज शिकायत की गयी की लोकसभा की छत से पानी टपक रहा है. लोकसभा में सीट नंबर 375 और 376 के ऊपर पानी टपक रहा था. चूंकि गंभीर विषय में चर्चा होने के कारण शुरुआत में किसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 8:19 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली में हो रही भारी बारिश का असर आज लोकसभा में भी देखने को मिला. आज शिकायत की गयी की लोकसभा की छत से पानी टपक रहा है. लोकसभा में सीट नंबर 375 और 376 के ऊपर पानी टपक रहा था.

चूंकि गंभीर विषय में चर्चा होने के कारण शुरुआत में किसी ने उस और ध्यान नहीं दिया पर पानी का टपकना जारी रहने पर सांसद प्रताप रुडी और भगवत मान ने इसकी ओर अन्य सांसदों का ध्यान आकर्षित कराया. इसके बाद सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाया गया जिन्होंने इसका जायजा लिया.

उनके अनुसार जहां से पानी टपक रहा था वहां गुंबद बना हुआ है. अब वहां पानी कैसे आ रहा था यह पूरी तरह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Next Article

Exit mobile version