क्या मोदी सरकार में नहीं है नंबर दो के नेता:विपक्ष
नयी दिल्ली : संसद में गुरुवार को विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार में नंबर दो के नेता को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. कांग्रेस के एक नेता ने मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में नंबर दो के नेता कौन हैं. कांग्रेस नेता वी थामस ने […]
नयी दिल्ली : संसद में गुरुवार को विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार में नंबर दो के नेता को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. कांग्रेस के एक नेता ने मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में नंबर दो के नेता कौन हैं.
कांग्रेस नेता वी थामस ने केंद्र सरकार से सवाल किया,क्या एनडीए सरकार में केवल एक ही नेता है. उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार केवल मोदी के भरोसे चल रही है. उन्होंने चुटकी लेते हुए भाजपा सरकार से पूछा,क्या सरकार में सामूहिक नेतृत्व नहीं है.
गौरतलब हो कि विदेश दौरे पर जाने के समय नरेंद्र मोदी ने किसी को अपना प्रभारी नहीं बनाया था. इस बात को लेकर चर्चा भी हो रही थी कि मोदी सरकार में कोई भी नेता नंबर दो की हैसियत नहीं रखते हैं. वैसे गृह मंत्री राजनाथ सिंह को समझा जा रहा था कि मोदी के बाद वह सरकार में नंबर दो के नेता होंगे.