Loading election data...

मेघालय, पंजाब और मेवात से चुनी गयी तीन ‘बेस्ट सेल्फी विद डॉटर”, बुधवार को प्रणब मुखर्जी देंगे सम्मान

जींद : ‘सेल्फी विद डॉटर’ (बेटी संग सेल्फी) उत्सव में आयी 27 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ भेजी गयी सेल्फी में से मेघालय, पंजाब और मेवात से तीन बेस्ट सेल्फी चुनी गयी है. बुधवार (19 जून) को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने दिल्ली स्थित आवास पर विजेताओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे. ‘सेल्फी विद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 5:28 PM

जींद : ‘सेल्फी विद डॉटर’ (बेटी संग सेल्फी) उत्सव में आयी 27 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ भेजी गयी सेल्फी में से मेघालय, पंजाब और मेवात से तीन बेस्ट सेल्फी चुनी गयी है. बुधवार (19 जून) को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने दिल्ली स्थित आवास पर विजेताओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे.

‘सेल्फी विद डॉटर’ उत्सव के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया कि तीनों राज्यों की सर्वश्रेष्ठ सेल्फी अपलोड करने वाली बेटियों और उनके माता-पिता को सूचना दे दी गयी है. वे बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचेंगे. मुखर्जी वहां उन्हें ‘सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे.

इसे भी देखें : सेल्फी विथ डॉटर मुहिम से जुड़े सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन

सुनील जागलान ने बताया कि बेटी और पिता के नाम सम्मान दिये जाने के बाद ही सार्वजनिक किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि अपनी स्थापना के चार साल पूरे होने पर ‘सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन’ ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ उत्सव मनाते हुए 10 जून से 16 जून तक देश भर में बेटियों के साथ सेल्फी अपलोड करने का आह्वान किया था. पहले तीन स्थान पर आने वाली सेल्फी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे.

जागलान ने बताया कि ‘बेस्ट सेल्फी विद डॉटर’ के चयन के लिए पांच सदस्यीय ज्यूरी बनायी गयी थी, जिसने मेघालय, पंजाब और मेवात से तीन ‘बेस्ट सेल्फी विद डॉटर’ का चयन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान की तारीफ कर चुके हैं. जागलान ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने 9 जून, 2017 को अपनी बेटी शर्मिष्ठा के साथ सेल्फी अपलोड कर राष्ट्रपति भवन में सेल्फी विद डॉटर ऐप लॉन्च किया था.

अब तक इस पर अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पहलवान फोगाट बहनें, पहलवान साक्षी मलिक, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां भी सेल्फी विद डॉटर अपलोड कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version