सोनिया गांधी ने शपथ ली, पक्ष-विपक्ष ने मेज थपथपाकर किया स्वागत

नयी दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की नेता और रायबरेली से निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली. सोनिया ने अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराते हुए हिंदी में शपथ ली. जैसे ही महासचिव ने उनका नाम पुकारा सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया. उनके शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 5:31 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की नेता और रायबरेली से निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली. सोनिया ने अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराते हुए हिंदी में शपथ ली. जैसे ही महासचिव ने उनका नाम पुकारा सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया.

उनके शपथ लेने के बाद भी सदन में यही नजारा देखने को मिला. उनके शपथ लेने के दौरान सदन में कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके पुत्र राहुल गांधी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि सोनिया उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र ऐसी उम्मीदवार रहीं जिन्होंने इस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. वह 2004 से लगातार रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version