लोकसभा में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी- कोटा की कचौड़ी मशहूर है, हाउस खिचड़ी न बने इसलिए…

नयी दिल्ली : कोटा से दूसरी बार चुने गये सांसद ओम बिड़ला को बुधवार को निर्विरोध लोकसभा का स्पीकर चुल लिया गया. बिड़ला के स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की. इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 12:19 PM

नयी दिल्ली : कोटा से दूसरी बार चुने गये सांसद ओम बिड़ला को बुधवार को निर्विरोध लोकसभा का स्पीकर चुल लिया गया. बिड़ला के स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की.

इसके बाद लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की तारीफ की. सदन में उन्होंने कहा कि कोटा एक कोचिंग इंस्टिट्यूट जैसा है. कोटा की कचौड़ी भी बहुत मशहूर है. यह हाउस खिचड़ी न बने, इसलिए कचौड़ी की तरह स्वादिष्ट… आप हमें हर वक्त उपहार देंगे, यह हमारी आपसे उम्मीद हैं.

शायरी भरे लहजे में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आए, दुनिया की सूरत बदल जाएगी, जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए….उन्होंने आगे कहा कि खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते, हंसी तेरे चेहरे पर रहे इसी तरह, खुशबू फूलों के साथ रहती है जिस तरह…

Next Article

Exit mobile version