मोस्ट वांटेड माओवादी साव्यसांची पांडा गिरफ्तार
नयी दिल्ली:मोस्ट वांटेड माओवादी साव्यसाची पांडा को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी ओड़िशा के बरहमपुर में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नेता को सुरक्षा एजेंसियों को उसकी गतिविधियों के बारे में खबरें मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पांडा राज्य में सशस्त्र नक्सली समूहों का शीर्ष कमांडर […]
नयी दिल्ली:मोस्ट वांटेड माओवादी साव्यसाची पांडा को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी ओड़िशा के बरहमपुर में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नेता को सुरक्षा एजेंसियों को उसकी गतिविधियों के बारे में खबरें मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि पांडा राज्य में सशस्त्र नक्सली समूहों का शीर्ष कमांडर है और राज्य से बाहर महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ जैसी जगहों पर भी वह गतिविधियों में शामिल रहा है. कई बड़ी माओवादी घटनाओं में पांडा का हाथ रह चुका है्. इसकी तलाश कई वर्षों से पुलिस को थी.