नयी दिल्ली: एम्सटर्डम से कुआलालंपुर लौट रह मलेशियाई विमानएमएच-17 हादसे में हुए 298 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया.मोदी ने आज ट्विटर पर लिखा कि हमारे विचार और प्रार्थना उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने एमएच 17 विमान में अपनी जान गवां दी.
Our thoughts & prayers are with the families of those who lost their lives on board Flight MH17. We stand with them in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2014
गौरतलब है रूस यूक्रेन सीमा पर मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान को उग्रवादियों ने हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया. यह हमला बुक मिसाइल से किया गया.
साथ ही मलेशियाई प्रधनमंत्री का इस पर बयान आया कि एमएच प्लेन के क्रेश होने से मुझे धक्का लगा. हम जल्द ही इसके लिये जांच शुरु कर रहे है. आम लोग शांति बनाये रखें.