नयी दिल्ली : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेना के जवानों ने भी देश के कोने-कोने में योग किया. जवानों ने कई दुर्गम और सुदूर इलाकों में भी जहां वे विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी करते हैं योग करते नजर आये.
Indian Army personnel performed Yoga in Siachen today on the occasion of 5th #InternationalDayofYoga. pic.twitter.com/8SrNfF9oKA
— ANI (@ANI) June 21, 2019
भारतीय जवानों ने सियाचीन से लेकर बंगाल की खाड़ी तक में योगाभ्यास किया.जवानों ने बंगाल की खाड़ी में आईएनएस रनवीर पर योगासन किया और इसके महत्व को प्रचारित किया. गुजरात के भुज में भी आर्मी की टुकड़ी और उसके परिजनों ने योगाभ्यास कर पांचवें योग दिवस को सेलिब्रेट किया.आर्मी डॉग यूनिट ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना.
Navy personnel performed #Yoga today on-board INS Ranvir which is stationed in the Bay of Bengal. #YogaDay2019 pic.twitter.com/8zrcDK4U6d
— ANI (@ANI) June 21, 2019
वहीं एयरफोर्स की वेस्टर्न एयर कंमांड ने अपने योगाभ्यास को क्लाइमेंट एक्शन को समर्पित किया. इस अवसर पर उनके परिवार के लोगों ने भी योगाभ्यास में शिरकत किया.हिमालय की गोद में भी आर्मी के जवानों और अधिकारियों ने योगाभ्यास किया. वही INS Sindhudhvaj पर नेवी के जवान अभ्यास करते देखे गये.