असम में 26 जून को प्रकाशित की जायेगी एनआरसी मसौदा की एक अतिरिक्त सूची

गुवाहाटी : मसौदा एनआरसी की एक अतिरिक्त सूची 26 जून को प्रकाशित की जायेगी, जिसमें 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित मसौदे में शामिल वे नाम होंगे, जो बाद में इसमें शामिल किये जाने के लिए अयोग्य पाये गये थे. शुक्रवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सूची में उन लोगों को भी शामिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 5:48 PM

गुवाहाटी : मसौदा एनआरसी की एक अतिरिक्त सूची 26 जून को प्रकाशित की जायेगी, जिसमें 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित मसौदे में शामिल वे नाम होंगे, जो बाद में इसमें शामिल किये जाने के लिए अयोग्य पाये गये थे. शुक्रवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सूची में उन लोगों को भी शामिल किया जायेगा, जो दावे और आपत्तियों के निपटान के लिए आयोजित सुनवाई के दौरान अयोग्य पाये गये थे.

इसे भी देखें : असम में NRC का पहला मसौदा जारी, सिर्फ 1.9 करोड़ लोग ही भारत के वैध नागरिक

जिन लोगों को सूची से बाहर रखा जायेगा, उन्हें व्यक्तिगत रूप से उनके आवासीय पते पर दिये जाने वाले पत्र (एलओआई) के माध्यम से सूचित किया जायेगा और ऐसे व्यक्तियों को 11 जुलाई को नामित एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके) पर अपने दावे दर्ज करने का अवसर मिलेगा.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि 31 जुलाई को नागरिक पंजी के अंतिम प्रकाशन से पहले उनके दावों का निपटान किया जायेगा. निवारण सूची को नामित एनआरसी सेवा केंद्र में उपायुक्त/एसडीओ (सिविल/सर्किल अधिकारी) के कार्यालय में प्रकाशित किया जायेगा, जहां गांव/वार्ड के लिए अतिरिक्त सूची समेकित तरीके से उपलब्ध होगी. यह ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा.

जिन व्यक्तियों की मसौदा स्थिति अतिरिक्त सूची में निष्कासन में बदल जायेगी, उन्हें ‘अतिरिक्त सूची से बाहर रखने’ के रूप में रेखांकित किया जायेगा. 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित मसौदा एनआरसी में पहले से ही शामिल किये गये और अतिरिक्त सूची से प्रभावित नहीं होने वाले व्यक्तियों को पहले की तरह प्रदर्शित किया जायेगा.

पिछले साल 30 जुलाई को प्रकाशित मसौदे में कुल 3.29 करोड़ आवेदनों में से 2.9 करोड़ लोगों का नाम शामिल था, जबकि मसौदे में 40 लाख लोगों को छोड़ दिया गया है. वहीं, 31 दिसंबर की रात को प्रकाशित पहले मसौदे में 1.9 करोड़ नाम थे. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में असम में एनआरसी अपडेट किया जा रहा है और अंतिम सूची 31 जुलाई को जारी होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version