New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए सरकार पर तंज किया, हालांकि वह भाजपा और सोशल मीडिया के ट्रोल्स के निशाने पर आ गये. भाजपा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जीवन का मतलब सिर्फ हंसी-मजाक है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट’ के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘न्यू इंडिया.’ उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं.
भाजपा के निशाने पर राहुल, सोशल मीडिया पर भी हुए ट्रोल
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल के ट्वीट पर कड़े शब्दों में प्रतिवाद किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस नकारात्मकता के पक्ष में खड़ी है. आज उन्होंने तीन तलाक का साफ तौर पर समर्थन किया और अब योग दिवस का मजाक बनाते हुए सेना को अपमानित किया. उम्मीद है कि सकारात्मकता की भावना आगे निकलेगी और कठिन चुनौतियों में जीत कर सामने आयेगी.’
इसके अलावा मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह भारतीय सेना के वीर सिपाही हैं जो देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं. जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!’
भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के लिए जीवन मजाक है और वह उस तरह के पोस्ट करने के अवसर ढूंढते रहते हैं जो उन्हें उनके पसंदीदा पीदी (राहुल का पालतू कुत्ता) की याद दिलाए.’
गौरतलब है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची और कई मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री के प्रयास से ही 2015 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है.