गुड़गांव : दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह खेरकी दौला टोल प्लाजा पर एक एसयूवी चालक ने कथित तौर पर एक महिला कर्मचारी पर हमला कर दिया था. मामला संवेदनशील होने के बाद तुरन्त एक टीम ने टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी का पता लगाया. अब महिला को मुक्का मारनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
#Haryana: Police has arrested the man who hit a female employee at Kherki Daula Toll Plaza, yesterday. #Gurugram (file pic) pic.twitter.com/m0wCeanlqg
— ANI (@ANI) June 22, 2019
पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि, घटना सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई जब एक एसयूवी के चालक मंजीत सिंह ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया. गुड़गांव पुलिस के एक पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया, ‘‘जब महिला कर्मचारी ने मंजीत को 60 रुपये का टोल टैक्स चुकाने के लिए कहा तो उसने उसे मुक्का मार दिया और कहा कि वह एक स्थानीय डॉन है और यहां वह कभी भी टोल टैक्स नहीं देता.’
उन्होंने कहा कि बोकन ने कहा, ‘हमने शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंजीत ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने अपने मित्र मोनू से एसयूवी ली थी और वह गुडगांव से अपने गांव लौट रहा था. आरोपी अपने गांव में एक जिम चलाता है.’
मंजीत का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ गुड़गांव के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के मामले समेत तीन मामले दर्ज है.