14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस मुहैया कराने को तैयार ईडी

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने बंबई हाईकोर्ट से कहा है कि वह हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस मुहैया कराने को तैयार है. चोकसी करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. चोकसी ने हाल ही में हाईकोर्ट को बताया था कि उपचार कराने के लिए […]

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने बंबई हाईकोर्ट से कहा है कि वह हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस मुहैया कराने को तैयार है. चोकसी करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. चोकसी ने हाल ही में हाईकोर्ट को बताया था कि उपचार कराने के लिए वह भारत से गया हुआ है न कि मामले में अभियोजन से बचने के लिए. वर्तमान में वह कैरीबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है. उसने कहा कि जैसे ही वह ठीक होगा, वह भारत लौट आयेगा.

इसे भी देखें : भगोड़ा मेहुल चोकसी ने मुंबई हाईकोर्ट में दायर किया हलफनामा, बोला-मैं देश से भागा नहीं, बल्कि इलाज कराने आया हूं

अदालत में शुक्रवार को दायर जवाबी हलफनामे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि चोकसी का हलफनामा ‘अदालत को गुमराह करने वाला’ प्रतीत होता है. जांच एजेंसी ने कहा कि ईडी काफी निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से जांच करता है. मानवतावादी रुख अपनाते हुए एजेंसी चोकसी को एंटीगुआ से वापस भारत लाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ एयर एंबुलेंस मुहैया कराने को तैयार है. एजेंसी ने कहा कि भारत में बेहतर चिकित्सा सेवा मौजूद है और जरूरत पड़ी तो वापस लौटने पर चोकसी को चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें