प्रदेश में आगामू सरकार भाजपा की :कौशल
भाजयुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस चुनाव पर चर्चाफोटो: कैप्सन- भाजयुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोगविश्रामपुर (पलामू). प्रखंड भाजयुमो का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रेहला के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ़ सम्मेलन की अध्यक्षता भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष आलोक पांडेय व संचालन धमेंर्द्र चौधरी नें किया़ सम्मेलन में आगामी विस चुनाव पर चर्चा हुई़ बैठक […]
भाजयुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में विस चुनाव पर चर्चाफोटो: कैप्सन- भाजयुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोगविश्रामपुर (पलामू). प्रखंड भाजयुमो का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रेहला के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ़ सम्मेलन की अध्यक्षता भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष आलोक पांडेय व संचालन धमेंर्द्र चौधरी नें किया़ सम्मेलन में आगामी विस चुनाव पर चर्चा हुई़ बैठक में प्रस्ताव पारित कर एक बुथ पर 10 यूथ को जोड़ने का संकल्प लिया गया़ सम्मेलन में भाजपा नेता सह पर्यावरणविद कौशल किशोर जयसवाल नें कहा कि झारखंड में भाजपा के अच्छे दिन आने वाले हैं़ प्रदेश में आगामी सरकार भाजपा की ही बनेगी़ जरूरत है सबको साथ लेकर चलने की़ उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि लोस चुनाव में जैसी मेहनत आपलोगों ने की है, वैसी ही मेहनत आप सबों को आगमी विस चुनाव में भी करना होगा़ बिश्रामपुर विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है़ मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष श्याम बाबू, भाजपा नेत्री श्यामा द्विवेदी, सुशील कुमार चौबे, कुश कुमार ओझा, सुशील शुक्ला, सतीश्वर प्रसाद सिंह, ऋषिकेश दुबे, डॉ़ बीपी शुक्ला, प्रियरंजन, अभिषेक राज गुप्ता, करण सिंह, विवेक कुमार, राजीव रंजन, संजीव चौबे, सुनील शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे़