दिल्ली में बुजुर्ग दंपती और नौकरानी की हत्या
नयी दिल्ली : देश की राजधानी में एक बुजुर्ग दंपती और उनकी नौकर घर में मृत मिले. आशंका जतायी जा रही है कि तीनों का मर्डर किया गया है. मामला वसंत इन्क्लेव का है. बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपती विष्णु और शशि माथुर अपने घर में मृत मिले. उनके साथ उनकी नौकरानी खुशबू भी […]
नयी दिल्ली : देश की राजधानी में एक बुजुर्ग दंपती और उनकी नौकर घर में मृत मिले. आशंका जतायी जा रही है कि तीनों का मर्डर किया गया है. मामला वसंत इन्क्लेव का है.
बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपती विष्णु और शशि माथुर अपने घर में मृत मिले. उनके साथ उनकी नौकरानी खुशबू भी मृत पड़ी हुई थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. आशंका जतायी जा रहा है कि संपत्ति के लिए किसी ने इनकी हत्या कर दी होगी.
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने से पहले वह कुछ भी नहीं कहेगी.