नेता प्रतिपक्ष और लोकसभा उपाध्यक्ष पर कांग्रेस का अधिकार, कांग्रेस नेता ने सरकार से मांगे दोनों पद

नयी दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने रविवार को कहा कि सबसे बड़ा विपक्षी दल होने के कारण उनकी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष और सदन के उपाध्यक्ष पद पर अधिकार बनता है. सरकार को यह दोनों जिम्मेदारी कांग्रेस को देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 12:18 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश ने रविवार को कहा कि सबसे बड़ा विपक्षी दल होने के कारण उनकी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष और सदन के उपाध्यक्ष पद पर अधिकार बनता है. सरकार को यह दोनों जिम्मेदारी कांग्रेस को देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर सरकार से आधिकारिक तौर पर आग्रह करने के संदर्भ में पार्टी ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

केरल से लोकसभा के लिए सातवीं बार चुने गये सुरेश ने से कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हमारा अधिकार है. नेता प्रतिपक्ष के लिए 10 फीसदी सदस्य होने की बात एक तकनीकी मुद्दा है. अतीत में ऐसी स्थिति में सरकारों ने फैसला किया है कि नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाये.’ उन्होंने यह भी दावा किया, वो (सत्तापक्ष) नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष के पद का राजनीतिकरण कर रहे हैं. वो नहीं चाहते कि सदन में विपक्ष की पहचान हो. वो विपक्ष को अलग-थलग रखना चाहते हैं.’

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इन दोनों पदों के लिए सरकार से आधिकारिक रूप से आग्रह करेगी, तो सुरेश ने कहा, ‘अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. वैसे, मांग किये बिना भी वे नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष का पद दे सकते हैं, क्योंकि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का इन दोनों पदों पर हक है.’

दरअसल, कांग्रेस 2014 की तरह इस बार भी नेता प्रतिपक्ष के लिए जरूरी संख्या हासिल नहीं कर सकी है. पार्टी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी को सदन में नेता और सुरेश को मुख्य सचेतक बनाया.

लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान धार्मिक नारे लगने का उल्लेख करते हुए सुरेश ने कहा, ‘मैं पिछले तीन दशक से सांसद हूं, ऐसा कभी नहीं देखा. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के समय सदन में भाजपा की तरफ से धार्मिक नारे नहीं लगते थे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सब शुरू हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को धार्मिक नारे लगाने हैं, तो उसे धार्मिक स्थलों पर जाकर ऐसा करना चाहिए.’

राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद बनी असमंजस की स्थिति पर सुरेश ने कहा, ‘यह सच है कि हम हार गये हैं, लेकिन हमें लड़ाई जारी रखनी चहिए. हम राहुल गांधी से आग्रह करते हैं कि वह पार्टी का नेतृत्व जारी रखें.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अतीत में भी ऐसे संकटों से बाहर निकली है और इस बार भी निकलेगी.

सुरेश ने कहा कि 52 सदस्य होने के बावजूद कांग्रेस अपने सहयोगी दलों और समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version