नयी दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस के डॉ टी सुब्बीरामी रेड्डी ने देश की बढ़ती आबादी का मुद्दा उठाया. कहा कि अगर इस समस्या पर काबू नहीं पाया गया, तो विकास का लाभ बेमानी हो जायेगा. शून्यकाल में रेड्डी ने बढ़ती आबादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में चीन को पीछे छोड़कर भारत, दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जायेगा.
रेड्डी ने कहा कि अगर आबादी को नियंत्रित नहीं किया गया, तो अर्थव्यवस्था, रोजगार और संसाधनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. बेरोजगारी, पर्यावरण असंतुलन और शहरों की ओर पलायन की समस्या बढ़ेगी. ऐसे में विकास का लाभ बेमानी हो जायेगा.
उन्होंने मांग की कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजनाएं लायी जानी चाहिए, अन्यथा जनसंख्या पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता. सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श की जरूरत है. विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया.