गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर जाएंगे. श्रीनगर पहुंचकर वे अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तथा राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अमित शाह जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, वह राज्यपाल के […]
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर जाएंगे. श्रीनगर पहुंचकर वे अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तथा राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अमित शाह जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, वह राज्यपाल के साथ राज्य में हाल की जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. इससे पहले, अमित शाह 30 जून को एक दिन के लिए घाटी का दौरा करने वाले थे. इस यात्रा के दौरान अमित शाह बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को अलग से भी संबोधित करेंगे. गृहमंत्री के यात्रा को लेकर कश्मीर के लोगों ख़ासकर यहां की राजनीति दलों को काफी उम्मीद बंधी है. राज्य के पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर में अब तक काफ़ी गृह मंत्रियों ने दौरे किए हैं.
शाह भारी समर्थन से सरकार में आए हैं और उनसे काफ़ी उम्मीद हैं, वो राज्य के मौजूदा हालातों को देखकर कोई आशावादी कदम उठाएंगे. साथ ही बातचीत का दरवाज़ा भी खुलेगा ताकि कश्मीर के हालातों में सुधार होगा. गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान आतंकियों की ओर से मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिवार वालों से भी मिलेंगे. उनका दुख दर्द साझा करेंगे. इसके साथ ही अनंतनाग में 12 जून को आतंकी हमले में शहीद एसएचओ अरशद खान के श्रीनगर स्थित आवास पर भी जाएंगे.