कांग्रेस विधायक का आरोप: सिसोदिया ने सरकार बनाने के बहाने ससुराल बुलाया

नयी दिल्लीः कांग्रेस के एक विधायक मोहम्मद आसिफ खान ने आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया है कि आप के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर उन्हें ससुराल में बुलाया था. आसिफ ने कहा कि उनकी मुलाकात नोएडा में हुई थी. आसिफ के अनुसार उनके साथ आप नेता संजय सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 7:19 PM

नयी दिल्लीः कांग्रेस के एक विधायक मोहम्मद आसिफ खान ने आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया है कि आप के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर उन्हें ससुराल में बुलाया था.

आसिफ ने कहा कि उनकी मुलाकात नोएडा में हुई थी. आसिफ के अनुसार उनके साथ आप नेता संजय सिंह भी थे. आसिफ ने कहा कि संजय और मनीष हमसे कई बार मिले हैं. आसिफ ने आगे आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने यह भी प्रस्ताव दिया कि अगर कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल से आपत्ति है तो मैं सीएम बनने के लिए तैयार हूं.

आसिफ ने कहा कि मेरे पास मोबाईल में सिसोदिया द्वारा भेजा गया मैसेज भी है. मैसेज दिखाये जाने की बात कहे जाने पर आसिफ ने कहा कि सिसोदिया के सामने हीं मैं मैसेज दिखाउंगा और अगर मैसेज नहीं दिखा पाया तो मैं अपने एमएलए पद से इस्तीफा दे दूंगा और सार्वजनिक रुप से माफी मांग लूंगा.

Next Article

Exit mobile version