असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा, आपको शाहबानो की याद आयी, तबरेज और अखलाक की नहीं?

नयी दिल्ली : संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल शाहबानो केस का नाम लिये जाने के बाद आज AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को शाहबानो याद हैं, लेकिन उन्हें तबरेज अंसारी, अखलाक और पहलू खान याद नहीं? क्या उन्हें याद नहीं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 11:54 AM

नयी दिल्ली : संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल शाहबानो केस का नाम लिये जाने के बाद आज AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को शाहबानो याद हैं, लेकिन उन्हें तबरेज अंसारी, अखलाक और पहलू खान याद नहीं? क्या उन्हें याद नहीं कि उनके मंत्री ने अलीमुद्दीन अंसारी के हत्यारों को माला पहनाई थी? अगर कोई ‘गटर’ वाला बयान देता है, तो आप क्या कर रहे हैं? आप क्यों नहीं मुसलमानों को आरक्षण देते हैं?

उन्होंने सवाल उठाया कि उनके पार्टी से कोई मुसलमान सांसद क्यों नहीं है? उन्हें पीछे कौन रख रहा है, क्या इसमें आपकी कोई भूमिका है. नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया. अब पीएम मोदी की बारी है, वे मुसलमानों के लिए कुछ करके दिखायें.

Next Article

Exit mobile version