राहुल गांधी ने साफ कहा- अब नहीं रहूंगा अध्यक्ष, कांग्रेस के 51 सांसद भी नहीं मना पाये
नयी दिल्लीः लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी अपने फैसले पर अड़े हैं. कई लोगों की अपील के बाद भी इससे टस से मस नहीं हो रहे हैं. बुधवार को राहुल गांधी की मां और यूपीए की […]
नयी दिल्लीः लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी अपने फैसले पर अड़े हैं. कई लोगों की अपील के बाद भी इससे टस से मस नहीं हो रहे हैं. बुधवार को राहुल गांधी की मां और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के 51 सांसद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने को लेकर नहीं मना पाए.
राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहेंगे. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी ने राहुल को अध्यक्ष बने रहने के पक्ष में तर्क दिया कि हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक है, लेकिन राहुल फिर भी हार की नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए अध्यक्ष नहीं बने रहने का फैसला दोहराया. बैठक में सभी 51 सांसदों ने अपील की, लेकिन राहुल उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं.
इससे पहले भी कांग्रेस की बैठकों में वह इस्तीफे की बात कर चुके हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी राहुल ने पद छोड़ने की बात की थी. जिसे कार्यसमिति ने सिरे से खारिज कर दिया था. इस बैठक में भी राहुल अपनी बात पर अड़े थे, बाद में कांग्रेस के नेताओं ने राहुल से कहा कि, आपका विकल्प नहीं है.