उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के पुत्र समेत दो की सड़क दुर्घटना में मौत
बरेलीः उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र और उसके साथी की फरीदपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात हुई दुर्घटना में पांडेय के छोटे बेटे अंकुर (24) और उसके साथी मुन्ना गिरी (26) की मौत हुई है. उन्होंने […]
बरेलीः उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र और उसके साथी की फरीदपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात हुई दुर्घटना में पांडेय के छोटे बेटे अंकुर (24) और उसके साथी मुन्ना गिरी (26) की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि अंकुर घर से गोरखपुर एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था. फरीदपुर कस्बे से पहले फ्यूचर कॉलेज के पास उनकी कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी. एसएसपी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में मंत्री के बेटे अंकुर और उनके साथी मुन्ना की मौत हो गयी जबकि एक साथी ज्ञानेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि ज्ञानेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं.