असम में एनआरसी की अतिरिक्त सूची जारी, 1,02,462 लोग अयोग्य

गुवाहाटी : असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मसौदे में से 1,02,462 लोगों को अयोग्य पाया गया और उनके नामों पर आधारित एक अतिरिक्त निष्कासन सूची जारी की गयी है. अतिरिक्त निष्कासन सूची में जिन लोगों के नाम हैं ये वह लोग हैं जिनके नाम पिछले साल 30 जुलाई को जारी राष्ट्रीय नागरिक पंजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 1:14 PM

गुवाहाटी : असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मसौदे में से 1,02,462 लोगों को अयोग्य पाया गया और उनके नामों पर आधारित एक अतिरिक्त निष्कासन सूची जारी की गयी है. अतिरिक्त निष्कासन सूची में जिन लोगों के नाम हैं ये वह लोग हैं जिनके नाम पिछले साल 30 जुलाई को जारी राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मसौदे में शामिल थे लेकिन बाद में वे इसके लिए अयोग्य नहीं पाए गये.

एनआरसी के राज्य समन्वयक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सूची नागरिकता अनुसूची (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र के मुद्दे) नियम 2003 के खंड पांच के प्रावधानों के अनुसार प्रकाशित की गयी है. गौरतलब है कि 30 जुलाई 2018 को प्रकाशित मसौदे में 2.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल किए गए थे. इसके लिए कुल 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था. मसौदे में 40 लाख लोगों को छोड़ दिया गया था. असम में एनआरसी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में अद्यतन की जा रही है और अंतिम सूची 31 जुलाई को जारी होनी है.

Next Article

Exit mobile version