बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना बनाने वाले सामंत बने रॉ चीफ, अरविंद कुमार बने आईबी के निदेशक

नयी दिल्लीः बालाकोट एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(रॉ) का प्रमुख बनाया गया है. वहीं, आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को आईबी का निदेशक बनाया गया है. उनकी आईबी के पूर्व डायरेक्टर राजीव जैन की जगह नियुक्ति की गई है. अरविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 2:59 PM
नयी दिल्लीः बालाकोट एयर स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(रॉ) का प्रमुख बनाया गया है. वहीं, आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को आईबी का निदेशक बनाया गया है. उनकी आईबी के पूर्व डायरेक्टर राजीव जैन की जगह नियुक्ति की गई है.
अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. वर्तमान समय में वह आईबी में स्‍पेशल डायरेक्‍टर कश्‍मीर का जिम्‍मा संभाल रहे हैं. सामंत गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस हैं. रॉ के चीफ के तौर पर नियुक्‍त होने से पहले समंत गोयल दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस से जुड़ी एजेंसी के संचालन को संभाल रहे थे.
26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग में गोयल ने अहम भूमिका अदा की थी. न सिर्फ बालाकोट बल्कि गोयल ने ही सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक की योजना बनाई थी. सितंबर 2016 में जो सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई थी, वह उरी आर्मी ब्रिगेड पर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी.

Next Article

Exit mobile version