मुंबईः इमारत में लगी आग, दमकलकर्मी की मौत

मुंबई: मुंबई उपनगर में एक व्यावसायिक इमारत में लगी आग में एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी और उनके नौ सहयोगी घायल हो गए, वहीं सबसे उपरी मंजिल पर फंसे दमकलकर्मियों के एक समूह को नौसेना और तटरक्षक हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया. अंधेरी में एक उंची व्यावसायिक इमारत लोटस बिजनेस पार्क के 21 वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 8:38 PM

मुंबई: मुंबई उपनगर में एक व्यावसायिक इमारत में लगी आग में एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी और उनके नौ सहयोगी घायल हो गए, वहीं सबसे उपरी मंजिल पर फंसे दमकलकर्मियों के एक समूह को नौसेना और तटरक्षक हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया.

अंधेरी में एक उंची व्यावसायिक इमारत लोटस बिजनेस पार्क के 21 वीं मंजिल पर दोपहर से कुछ पहले भीषण आग लगी गयी. छत पर 21 दमकलकर्मी फंस गए जबकि सभी नागरिकों को तुरंत ही निकाल लिया गया.

कूपर अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डा. सीताराम तावडे ने कहा, ‘‘हमारे अस्पताल में 21 दमकलकर्मी लाए गए, उसके से एक की मौत हो गयी. उसमें से कुछ जख्मी हैं लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है.’’ बृहत्मुंबई महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचाये गए केवल नौ जख्मी हुए हैं.

तावडे ने कहा कि अभी यह पता नहीं चला है कि दमकलकर्मी की दम घुटने से या घायल होने से मौत हुयी. इमारत की छत पर फंसे हुए दमकलकर्मियों को कूपर अस्पताल पहुंचाया गया. उन्हें नौसेना और तटरक्षक हेलिकॉप्टरों की मदद से निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version