19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने मंडेला के जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: नेलसन मंडेला के जन्मदिन पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के इस महान व्यक्तित्व को यह कहते हुए श्रद्धांजलि दी कि यह विश्व शांति के लिए काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है. मोदी ने कहा, ‘‘प्यारे मदीबा का कार्य, आदर्श और सिद्धांत हमें प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने यह […]

नयी दिल्ली: नेलसन मंडेला के जन्मदिन पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के इस महान व्यक्तित्व को यह कहते हुए श्रद्धांजलि दी कि यह विश्व शांति के लिए काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है.

मोदी ने कहा, ‘‘प्यारे मदीबा का कार्य, आदर्श और सिद्धांत हमें प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने यह प्रदर्शित किया था कि शांति, समानता एवं सेवा की विजय होती है.’’ नेता का जन्मदिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘‘नेलसन मंडेला अंतरराष्ट्रीय’’ दिवस के रुप में मनाया जाता है. उनका निधन 95 वर्ष की आयु में पिछले दिसंबर में हुआ था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मंडेला दिवस न केवल इस महान व्यक्तित्व को याद करने का दिवस है बल्कि यह विश्व शांति के लिए काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है. जोहानिसबर्ग में आज से शुरु हुए एक माह के भारत महोत्सव में महात्मा गांधी एवं नेलसन मंडेला पर एक डिजिटल प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसमें भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच मजबूत संबंधों को प्रदर्शित किया जायेगा.

दक्षिण अफ्रीका के कला एवं संस्कृति मंत्रालय एवं भारतीय उच्चायोग द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न भारतीय कलाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा. दक्षिण अफ्रीका में आज के दिन को परमार्थ कार्य करके मनाया गया. इसके तहत स्वच्छता अभियान, बुजुर्ग लोगों के लिए घर पर भोजन पकाना, गरीबों को कंबल सहित अन्य बुनियादी जरुरतों की चीजें वितरित करना आदि शामिल है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें