”कांग्रेस के डूबते हुए जहाज को बचाने की बजाय उससे कूद गये राहुल गांधी”

हैदराबाद : भाजपा के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘डूबते हुए’ जहाज को बचाने की अंत तक कोशिश करने की बजाय वह इससे कूदने वाले पहले व्यक्ति है. चौहान ने यहां पत्रकारों से कहा कि हमने सुना है कि जब कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 8:04 PM

हैदराबाद : भाजपा के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘डूबते हुए’ जहाज को बचाने की अंत तक कोशिश करने की बजाय वह इससे कूदने वाले पहले व्यक्ति है. चौहान ने यहां पत्रकारों से कहा कि हमने सुना है कि जब कोई जहाज डूब रहा होता है, तो वह कैप्टन होता है, जो उसे बचाने के लिए अंत तक उस पर रहता है. लेकिन, कैप्टन सबसे पहले कांग्रेस के जहाज से कूद गया है. उन्होंने कहा कि किसी को पता नहीं है कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है.

इसे भी देखें : राहुल गांधी ने साफ कहा- अब नहीं रहूंगा अध्यक्ष, कांग्रेस के 51 सांसद भी नहीं मना पाये

भाजपा की सदस्यता अभियान के ‘प्रमुख’ (संयोजक) चौहान ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टियां बुरी स्थिति में हैं. उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा अलग हो गयी है और गांधी जहाज से कूद गये हैं. चौहान ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य 2023 में तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाने का है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार की स्थिरता पर बहस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार सपा, बसपा और निर्दलीयों के समर्थन से बनायी गयी थी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आरोप लगाया कि उनके प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है, जहां सचिवालय दलालों का अड्डा बन गया है. चौहान ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार को हटाये जाने का लोगों को पछतावा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश सरकार को नहीं गिरायेगी.

Next Article

Exit mobile version