8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन कावेरी: 231 भारतीयों को लेकर 12वां विमान जेद्दा से मुंबई के लिए रवाना

ऑपरेशन कावेरी' के तहत, 231 फंसे हुए भारतीय निकासी को लेकर 12वीं उड़ान, जेद्दा से मुंबई जाने वाली उड़ान से रवाना हुई. इससे पहले मंगलवार रात 328 और भारतीय संकटग्रस्त सूडान से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे. अब तक लगभग 3,000 फंसे हुए भारतीय भारत पहुंच चुके हैं.

ऑपरेशन कावेरी’ के तहत, 231 फंसे हुए भारतीय निकासी को लेकर 12वीं उड़ान, जेद्दा से मुंबई जाने वाली उड़ान से रवाना हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को ट्वीट किया, “जेद्दा से 12वीं उड़ान रवाना हुई. 231 यात्री मुंबई जा रहे हैं.”

अब तक लगभग 3,000 फंसे हुए भारतीय भारत पहुंच चुके हैं

इससे पहले मंगलवार रात 328 और भारतीय संकटग्रस्त सूडान से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे. अब तक लगभग 3,000 फंसे हुए भारतीय भारत पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “328 और यात्री नई दिल्ली में उतरे हैं. ऑपरेशन कावेरी तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योंकि लगभग 3000 यात्री अब भारत पहुंच चुके हैं.” यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी भारतीय नागरिक सूडान में न छूटे, भारत ने 24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया और युद्धग्रस्त देश में अपने सैन्य विमानों और युद्धपोतों को तैनात किया. जयशंकर ने कहा कि इससे पहले मंगलवार को एक और ‘ऑपरेशन कावेरी’ विमान 231 भारतीयों को लेकर सऊदी अरब के जेद्दा से मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचा.

सूडान में विनाशकारी लड़ाई के दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “एक और ऑपरेशन कावेरी विमान अहमदाबाद में उतरा. 231 और यात्री सुरक्षित घर पहुंच गए हैं.” ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर 10वां विमान मंगलवार को जेद्दाह से रवाना हुआ. सूडान में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक ने चेतावनी दी है कि देश में मानवीय संकट एक “पूर्ण आपदा” में बदल रहा है और पड़ोसी देशों में फैल जाने का जोखिम चिंताजनक है. देश में निवासी और मानवतावादी समन्वयक, अब्दु दींग ने वीडियो लिंक के माध्यम से सदस्य राज्यों की एक ब्रीफिंग में कहा, “सूडान में विनाशकारी लड़ाई के दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है, एक संघर्ष जो सूडान के मानवीय संकट को एक पूर्ण आपदा में बदल रहा है.” . खार्तूम में लड़ाई चल रही है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि सूडान मानवीय “ब्रेकिंग पॉइंट” पर है.

सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के परिणामस्वरूप सूडान में  रक्तपात

प्रतिद्वंद्वी सैन्य बल एक दूसरे पर संघर्षविराम के नए उल्लंघन का आरोप लगाते हैं जिसे वे अभी बढ़ाने पर सहमत हुए थे क्योंकि उनका विनाशकारी संघर्ष तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है. सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष के परिणामस्वरूप सूडान को रक्तपात का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर ने रविवार को कहा था कि करीब 2300 प्रवासी भारतीय देश पहुंच चुके हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें