20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में बीजेपी को तगड़ा झटका, 13 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है. लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की. पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. कुल 13 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. सभी भाजपा नेता अपने गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में शामिल हो गए. सभी चेन्नई पश्चिम में भाजपा की आईटी शाखा के थे.

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने बीजेपी की कार्यशैली पर उठाया सवाल

बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया है. लोग जानते हैं कि मैंने कभी किसी पद की उम्मीद नहीं की. पिछले कुछ दिनों से पार्टी में असामान्य स्थिति को देखते हुए मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. बयान पर 10 आईटी विंग के जिला सचिवों और 2 आईटी विंग के जिला उप सचिवों के हस्ताक्षर हैं.

पहले भी कई विधायक एआईएडीएमके में हुए शामिल

यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई विधायक इस्तीफा देकर हाल ही में एआईएडीएमके में शामिल हुए. मंगलवार को बीजेपी बौद्धिक विंग के राज्य सचिव कृष्णन, आईटी विंग के राज्य सचिव दिलीप कन्नन, त्रिची ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विजय और राज्य ओबीसी विंग के सचिव अम्मू एडप्पादी के पलानीस्वामी के साथ बैठक के बाद AIADMK में शामिल हो गए.

Also Read: झारखंड के प्रवासी मजदूर तमिलनाडु में हैं सुरक्षित, सरकार ने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें