Breaking News: पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात की

Breaking News: बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मीनल चौबे ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग की. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार को भ्रष्ट बताया. कहा, आज हम यहां राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए हैं. पंजाब के 14 जिलों के 1058 गांव बाढ़ में डूबे. असम कैबिनेट ने उच्च शिक्षा में OBC के लिए आरक्षण कोटा 15% से बढ़ाकर 27% करने का फैसला लिया. देश-विदेश की खबरों के लिए बनें रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

By Abhishek Anand | July 13, 2023 11:02 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News: बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मीनल चौबे ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग की. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार को भ्रष्ट बताया. कहा, आज हम यहां राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए हैं. पंजाब के 14 जिलों के 1058 गांव बाढ़ में डूबे. असम कैबिनेट ने उच्च शिक्षा में OBC के लिए आरक्षण कोटा 15% से बढ़ाकर 27% करने का फैसला लिया. देश-विदेश की खबरों के लिए बनें रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात की. पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और कल पेरिस में बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

हिमाचल प्रदेश में बारिश से अबतक 91 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 13 जुलाई तक 91 लोगों की जान चली गई. भूस्खलन, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से 34 मौतें हुईं.

दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए लाल किला 14 जुलाई तक आम लोगों के लिए बंद

यमुना का जलस्तर बढ़ने के साथ दिल्ली बाढ़ की चपेट में आ गयी है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बाढ़ का पानी लाल किले तक पहुंच चुका है. इधर भारी बारिश के मद्देनजर लाल किला को 14 जुलाई तक आम जनता के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.

करनाल रोड पर कांवरियों को ले जा रहे एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, 14 घायल

दिल्ली पुलिस ने बताया, जीटी करनाल रोड पर कांवर यात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो जाने से पांच की मौत हो गई, 14 घायल हो गए. आरोपी चालक पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच जारी है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया

युवा मामले और खेल मंत्री तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, चेन्नई 2023 के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया. हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट 3 अगस्त, 2023 से शुरू होगा जहां भारत, कोरिया, मलेशिया, जापान, पाकिस्तान और चीन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

दो दिवसीय यात्रा पर पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पेरिस पहुंच चुके हैं. फ्रांसीसी प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी का स्वागत किया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

भाजपा महिला मोर्चा ने भूपेश बघेल सरकार को बताया भ्रष्ट

बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मीनल चौबे ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग की. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार को भ्रष्ट बताया. कहा, आज हम यहां राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए हैं. हम इस सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. बीजेपी जल्द ही छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाएगी.

हाईकोर्ट के तीन जज का ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आज हाईकोर्ट के तीन जज के ट्रांसफर की सिफारिश की. इस सिफारिश के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के जज गौरांग कंठ को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजे जाने का निर्णय किया गया है. जबकि जस्टिस दिनेश कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट भेजा गया है. वहीं जस्टिस मनोज बजाज को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा गया है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजों की जांच की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे 

मध्य प्रदेश के इंदौर में पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजों की जांच की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे.

ग्रेटर नोएडा के  गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग, बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग 

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लगी है जिससे बचने के तीसरी मंजिल से लोगों ने छलांग लगा दी है.

दिल्ली में शनिवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, बारिश के मद्देनजर लिया गया फैसला

दिल्ली में शनिवार तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, ये फैसला DDMA की बैठक में लिया गया बारिश और जल जमाव के मद्देनजर लिया गया ये फैसला लिया गया है.

अपराध और सुरक्षा पर जी20 सम्मेलन का गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन 

इंटरपोल की 2022 ग्लोबल ट्रेंड्स सारांश रिपोर्ट के अनुसार, रैंसमवेयर, फ़िशिंग, ऑफ़लाइन टेलीकॉम, ऑफ़लाइन बाल यौन शोषण और हैकिंग जैसे कुछ साइबर अपराध रुझान विश्व स्तर पर एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। ऐसी आशंका है कि भविष्य में यह साइबर अपराध कई गुना बढ़ जाएगा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात, सीएम केजरीवाल ने की 'वर्क फ्रॉम होम' करने की अपील 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर शहर में बाढ़ की स्थिति पर बात की, उन्होंने कहा- "...मैं लोगों से अनुरोध करना चाहूंगा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो बाहर न निकलें और वर्क फ्रॉम होम का सहारा लें। हमने प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद कर दिए हैं। हम राहत शिविरों में भी सभी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं।" ...सीडब्ल्यूसी की भविष्यवाणी के अनुसार, (यमुना नदी का जल स्तर) आज दोपहर 3-4 बजे तक चरम पर पहुंच जाएगा और फिर नीचे जाना शुरू हो जाएगा।''

बंबई उच्च न्यायालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को चिकित्सकीय आधार पर जमानत देने से इनकार किया

बंबई उच्च न्यायालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को चिकित्सकीय आधार पर जमानत देने से इनकार किया.

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार होना मुश्किल- संजय राउत 

शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा, मुझे मंत्रिमंडल विस्तार होना मुश्किल लग रहा है। विस्तार नहीं हो रहा है और जो 9 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनको अपने मनपंसद विभाग नहीं मिल रहे हैं... अब उनका हाईकमान दिल्ली में है, सबको बार-बार दिल्ली में जाकर मुजरा करना पड़ता है, जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तब दोनों गुटों में बहुत बड़ा असंतोष होगा.

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की छापेमारी चल रही है. 

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की छापेमारी चल रही है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में NIA की कई ठिकानों में छापेमारी 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में NIA की कई ठिकानों में छापेमारी 

इंडियन मुजाहिदीन के चार सदस्यों को 10 साल की जेल, NIA कोर्ट ने सुनाई सजा

इंडियन मुजाहिदीन के चार सदस्यों को 10 साल की जेल सुनाई गयी है. NIA कोर्ट ने सजा सुनाई है।

चंद्रयान-3 का मॉडल लेकर पूजा-अर्चना के लिए तिरुपति वेंकटचलपति मंदिर पहुंची ISRO की टीम

इसरो वैज्ञानिकों की एक टीम चंद्रयान-3 के मॉडल के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए तिरुपति वेंकटचलपति मंदिर पहुंची. चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:35 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा, इसरो ने घोषणा की थी.

PM मोदी आज दो दिवसीय फ्रांस और यूएई दौरे के लिए होंगे रवाना होंगे  

PM मोदी आज दो दिवसीय फ्रांस और यूएई दौरे के लिए होंगे रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई से) से अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत पहले फ्रांस और फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना होंगे. यात्रा के पहले खंड में पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में होंगे.

Exit mobile version