कोलकाता (विकास कुमार गुप्ता): क्रिसमस एवं नववर्ष के उत्सव के पहले गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सदस्यों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर को न्यू टाउन से बड़े पैमाने विस्फोटक बनाने की सरंजाम एवं हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये आरोपियों के नाम सुकुर एवं जामिल बताये गये है. इसमें सुकुर पोर्ट इलाके के मेटियाबुर्ज एवं जामिल बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला बताया गया है. विस्फोटक बनाने के सरंजाम के अलावा पुलिसकर्मियों को इनके पास से एक कारबाइन, 9 एमएम पिस्तॉल और तीन मैगजीन भी मिला है. दोनों को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा.
-
गिरफ्तार आरोपियों में एक बिहार के भागलपुर एवं दूसरा मटियाबुर्ज का रहने वाला
-
न्यू टाउन में टेक्नोसिटी थाना क्षेत्र के पाथरघाटा इलाके से हुई गिरफ्तारी
-
विस्फोटक के अलावा एक कारबाइन, 9 एमएम पिस्तौल और तीन मैगजीन जब्त
-
जब्त विस्फोटक के आर्सेनिक सल्फाइड और पोटैशियम नाइट्रेट होने का संदेह
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि टेक्नोसिटी थानाक्षेत्र इलाके में प्राइवेट बस स्टैंड के पास दो व्यक्ति को दोपहर दो बजे के करीब संदिग्ध स्थिति में घुमते देखा जा रहा है. इस जानकारी के बाद ही एसटीएफ की टीम वहां पहुंची और दोनों से पूछताछ शुरू की.
इस बीच, पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. तुरंत दोनों को पकड़कर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गयी. इस दौरान दोनों बैग से संदिग्घ पावडर एवं हथियार मिला. पावडर देखकर एसटीएफ अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि यह आर्सेनिक सल्फाइड और पोटेशियम नाइट्रेट हो सकता है. विस्फोटक बनाने में यह काफी उपयोगी है.
प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यहां से बस पकड़कर दक्षिण 24 परगना के उस्थी में ले जानेवाले थे. वहां यह दोनों किससे मिलते, विस्फोटर एवं हथियार उन्हें किसने दिया. इसका इस्तेमाल कहां होना था, इनवी भविष्य की क्या प्लानिंग थी, इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Posted By: Mithilesh Jha