महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गढ़चिरौली मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के जंगलों से शुक्रवार को 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. यहा पर फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस की सी -60 इकाई और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
महाराष्ट्र में नक्सलियों को पुलिस के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवारो को ढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभड़े सी -60 इकाई और नक्सलियों के बीच हुई. फिलहाल एटापल्ली जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है.
गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल के अनुसार, यह ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, साथ ही कहा कि संभावना है कि मुठभेड़ में और नक्सली मारे जा सकते हैं. हालांकि अभी तक बरामद शवों की पहचान नहीं हो पायी है. इलाके में अभी भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र का गढ़चिरौली इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है. यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
सूत्रों के प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को इलाके में नक्सलियों के जमा होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस की सी- 60 कमांडो टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलवादियों के सर्च टीम पर हमला कर दिया, इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी है. जिसमें 13 नक्सली मारे गये हैं. गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने भी इसकी पुष्टि की है.
Also Read: पंजाब में क्रैश हुआ वायुसेना का MIG-21 लड़ाकू विमान, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले 29 मार्च को गढ़चिरौली के खोब्रामेन्धा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों के और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच नक्सली मारे गये थे.यह एनकाउंटर तब हुआ था जब सी-60 कमांडो टीम सुबह तलाशी अभियान में लगी हुई थी. इस दौरान दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद नक्सली पीछे हट गये थे और जंगल की तरफ भाग गये थे.
Also Read: भारत के 50 फीसदी लोग नहीं पहनते हैं मास्क, क्या ऐसे जीत पाएंगे कोरोना से जंग !
Posted By: Pawan Singh