22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल साक्षरता : सदन में बोले रविशंकर- देशभर में बनाये जा रहे हैं एक लाख डिजिटल गांव

नयी दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत देश में अब तक 2.22 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित कर दिया गया है. केंद्र सरकार इस अभियान को आगे बढ़ाते हुये देश में एक लाख डिजिटल गांव बना रही है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत देश में अब तक 2.22 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित कर दिया गया है. केंद्र सरकार इस अभियान को आगे बढ़ाते हुये देश में एक लाख डिजिटल गांव बना रही है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी.

प्रसाद ने बताया कि 24 जून 2019 तक इस अभियान के तहत 2.30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नामांकित किया जा चुका है और इनमें से 2.22 करोड़ प्रशिक्षित लोगों में 1.34 करोड़ लोगों का तीसरी पार्टी से प्रमाणन किया जा चुका है.

डिजिटल साक्षरता अभियान में गड़बड़ियों की शिकायतों से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में प्रसाद ने बताया कि मंत्रालय इस तरह की शिकायतें मिलने पर इनकी सख्ती से जांच कर कठोर कार्रवाई करेगा.

प्रसाद ने बताया कि संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय मिलकर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम देश में एक लाख डिजिटल गांव बनाने जा रहे हैं. जहां पर गांवों में वाई फाई सहित अन्य डिजिटल एवं संचार सुविधाएं दी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें