9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक महिला की मौत

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक महिला की मौत हो गयी. मुठभेड़ में एक जवान और एक छात्रा घायल भी हुई है. बीजापुर जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया​ कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के […]

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक महिला की मौत हो गयी. मुठभेड़ में एक जवान और एक छात्रा घायल भी हुई है. बीजापुर जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया​ कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के मधु पाटिल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए है. वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गयी तथा एक छात्रा घायल हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब केशकुतुल गांव के करीब जंगल में था तभी नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.

बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है. घायलों को भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से एक एके-47 रायफल, चार मैग्जिन, एक बुलेट प्रुफ जैकेट और एक वायरलेस सेट भी लूट लिया. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

बता दें कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के ओडिशा से लगे सीमावर्ती इलाके में सक्रिय मैनपुर-नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के नक्सलियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में एक लाख स्र्पये के इनामी खुंखार नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. मारे गए नक्सली का नाम मुइवा उर्फ गगन्ना बताया गया है तो एरिया कमेटी में कमांडर के ओहदे पर काम कर रहा था.
इधर, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है.मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह हुई है. इसमें भारी मात्रा में हथियार और बारूद और नक्सल सामान बरामद किए गए हैं. घटनास्थल से 303 रायफल, दो 12 बोर, एक भरमार, एक एयर गन, वायरलेस सेट, तीन टेन्ट सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. मामला राजनांदगांव के कांकेर और गढ़चिरौली जिले की सीमा पर स्थित गांव कोहकाटोला की पहाड़ी का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें