बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक महिला की मौत हो गयी. मुठभेड़ में एक जवान और एक छात्रा घायल भी हुई है. बीजापुर जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के मधु पाटिल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए है. वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गयी तथा एक छात्रा घायल हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब केशकुतुल गांव के करीब जंगल में था तभी नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.
बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है. घायलों को भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से एक एके-47 रायफल, चार मैग्जिन, एक बुलेट प्रुफ जैकेट और एक वायरलेस सेट भी लूट लिया. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
Chhattisgarh: One CRPF personnel has lost his life and another personnel injured in an encounter with Naxals in Keshkutul area of Bijapur. More details awaited. pic.twitter.com/pOTqSuk1wW
— ANI (@ANI) June 28, 2019