राहुल गांधी ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, विधानसभा चुनाव पर की बातचीत
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. सूत्रों के मुताबिक, गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर हुई बैठक में प्रभारी […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. सूत्रों के मुताबिक, गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर हुई बैठक में प्रभारी पीसी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसुफ और राजेश लिलोठिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा शामिल हुए.
इसे भी देखें : राहुल गांधी ने साफ कहा- अब नहीं रहूंगा अध्यक्ष, कांग्रेस के 51 सांसद भी नहीं मना पाये
एक सूत्र ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस के प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया, जिस पर गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था. इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं. हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें.