नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े होने की खबर के बीच पार्टी के कई नेताओं के गांधी के प्रति समर्थन में ताबड़तोड़ इस्तीफा देने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई सचिवों, कई प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारियों और युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफे दे दिये हैं अथवा इस्तीफे की पेशकश की है. युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों ने गांधी के समर्थन में इस्तीफा देने को लेकर हस्ताक्षर मुहिम भी शुरू की है.
सूत्रों के मुताबिक, इस पर कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किये हैं, जिनमें ज्यादातर छोटे नेता शामिल शामिल हैं. इन इस्तीफों पर फिलहाल पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. इससे पहले गुरुवार रात पार्टी के विधि विभाग के प्रमुख विवेक तन्खा ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को अपने पद छोड़ देने चाहिए, ताकि राहुल गांधी अपनी नयी टीम बना सकें.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, कार्यसमिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था. इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं. हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें.