15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” नेता दिलीप पांडे 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

नयी दिल्ली: विवादित पोस्टर लगाने के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दिलीप पांडे समेत उनके दो सहयोगियों को आज 14 दिन की हिरासत में लेने का आदेश दिया. आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के […]

नयी दिल्ली: विवादित पोस्टर लगाने के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दिलीप पांडे समेत उनके दो सहयोगियों को आज 14 दिन की हिरासत में लेने का आदेश दिया.

आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के सचिव दिलीप पांडेय, रामकुमार झा और जावेद अहमद को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शीतल चौधरी की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘अभियोजन के दावे को सत्यापित करने के लिए पर्याप्त सामग्री मौजूद है कि इससे विभिन्न वर्गों, समुदायों के बीच विभेद पैदा हो सकता है.’’ अदालत ने उनकी जमानत याचिकाएं लंबित रखी हैं.

प्रिंटिंग एवं साजो-सामान के प्रभारी पांडेय एवं झा तथा डिजाइनर अहमद को कल कांग्रेस विधायकों के खिलाफ उनके क्षेत्रों में लोगों को कथित रुप से भडकाने एवं भडकाउ संदेश वाले पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

तीनों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए लोक अभियोजक ने तर्क दिए कि पुलिस को मामले में आगे की जांच करनी है ताकि पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कौन था.

अभियोजक निधि बाला ने कहा कि जांच शुरुआती चरण में है और उनकी गिरफ्तारी का उद्देश्य है कि वे प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वे गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकें एवं साक्ष्यों से छेडछाड नहीं कर सकें.

उन्होंने अदालत को बताया कि अहमद ने पांडेय और झा को पोस्टर की डिजाइन की प्रति भेजी थी जिस पर झा ने मंजूरी दी थी.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उनपर विवादित पोस्टर लगाने का आरोप लगाया गया है. आप नेताओं ने इसका विरोध किया है. नेताओं ने कहा है कि यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है जिसकी पार्टी निंदा करती है.

प्रेस कांफ्रेंस करके आम आदमी पार्टी ने प्रवक्ता दिलीप पांडे की गिरफ्तारी का विरोध किया है. प्रेस कांफ्रेंस में ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पांडे को बीजेपी के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है. आप के द्वारा कांग्रेस के विधायक के बिकने के पोस्टर जारी किये गये थे. बीजेपी के इशारे पर पुलिस इसे पुलिस भडकाऊ बता रही है.

पोस्टर में बीजेपी का खुलासा किया गया है. इसमें लिखा है कि कैसे बीजेपी 20-20 करोड़ में कांग्रेस के तीन विधायक खरीदने में लगी हुई है. वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ पिछले दिनों भी कई घटनायें हो चुकीं हैं. यदि ऐसा जारी रहा तो हम खामोश नहीं रहेंगे. पार्टी इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अपने नेता के ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. दिलीप पांडे को जामिया नगर पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया. पांडे के अलावा आप के चार अन्‍य कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत केस दर्ज किया है.

आप नेता आशुतोष ने कहा है कि पांडे पर पोस्‍टर लगाने के आरोप गलत हैं. पोस्‍टर विवाद का आप से कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने सरकार के कहने पर बदले की कार्रवाई के तहत ऐसा किया है. आप संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व जिला) पी करुणाकरण ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आप की दिल्ली इकाई के सचिव दिलीप पांडेय तथा कार्यकर्ता रविशंकर सिंह, सोनू, जावेद एवं राजकुमार के रुप में की गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘पांडेय से जामिया नगर पुलिस थाने में पूछताछ चल रही है.

इससे पहले आप के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ पोस्टर लगाये थे.आप के कुछ गिरफ्तार कार्यकर्ताओं ने पांडेय का नाम लिया था.’’ गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फंसा रही है क्योंकि वह सरकार बनाने के अपने प्रयास में विफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें