डॉक्टरों ने सर्जरी कर जुड़वा बच्चों के होंठ और नाक को फिर से दिया आकार

नयी दिल्ली : दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने नौ वर्षीय एक यमनी बच्चे के कार्टिलेज और वसा का इस्तेमाल कर उसके और उसके जुड़वा भाई के कटे-फटे होंठ और नाक को फिर से बनाया है. ‘केएएस मेडिकल सेंटर एंड मेडस्पा’ के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय कश्यप ने बताया कि विदीर्ण होंठ, नाक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 3:52 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने नौ वर्षीय एक यमनी बच्चे के कार्टिलेज और वसा का इस्तेमाल कर उसके और उसके जुड़वा भाई के कटे-फटे होंठ और नाक को फिर से बनाया है. ‘केएएस मेडिकल सेंटर एंड मेडस्पा’ के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय कश्यप ने बताया कि विदीर्ण होंठ, नाक और तालू की विकृति से सांस लेने में और बोलने में तकलीफ होती है.

उन्होंने बताया कि जुड़वा अहमद और शाद को सांस लेने में तकलीफ थी और ठीक से बोल भी नहीं पाते थे. कश्यप ने बताया कि यह सर्जरी दो सप्ताह पहले की गयी, जो बिना किसी समस्या के सफल रही. उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों में से एक स्वस्थ नहीं था, इसलिए एक की पसली की हड्डी से कार्टिलेज और वसा ली गयी. यह एक जन्मजात दोष है जो दुनिया भर में प्रति 10,000 बच्चों पर 3.28 को होता है.

Next Article

Exit mobile version