शाह से मिलकर दिल्ली में सरकार बनाने की योजना बना रही है भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा के कुछ वरिष्ठ विधायक दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुलाकात करने वाले हैं. दिल्ली की राजनैतिक अनिश्चितता के इस माहौल में हो सकता है कोई कारगर कदम उठा लिया जाये. जिससे सरकार बनने की ओर कोई महत्वपूर्ण फैसला हो सके. दिल्ली के राजनैतिक भविष्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 12:04 PM

नयी दिल्ली: भाजपा के कुछ वरिष्ठ विधायक दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुलाकात करने वाले हैं. दिल्ली की राजनैतिक अनिश्चितता के इस माहौल में हो सकता है कोई कारगर कदम उठा लिया जाये. जिससे सरकार बनने की ओर कोई महत्वपूर्ण फैसला हो सके. दिल्ली के राजनैतिक भविष्य के लिये अब सभी की निगाहें पार्टी हाइकमान की ओर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से वापस लौट चुके हैं. इसलिये दिल्ली के राजनैतिक भविष्य का निर्णय जल्दी ही लिये जाने के आसार हैं.

भाजपा के कुछ विधायक अमित शाह से मुलाकात करेंगे.शाह शुक्रवार को नागपुर में थे. इसलिये विधायकों से मिलने के लिये शनिवार का दिन तय किया गया है. पार्टी सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली के विधायक सरकार बनीने के नसले पर पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. विधायकों ने इससे पहले इसी सिलसिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और के व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

दिल्ली के इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी दिल्ली के सभी सांसदों व विधायकों से सरकार बनाने के सिलसिले में मुलाकात कर चुके है. गौरतलब है कि हाल में निबटे चुनावों के बाद फिलहाल भाजपा विधायक चुनाव नहीं चाहते हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. इससे भाजपा की छवि खराब पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. इसलिये भाजपा पर शीघ्र निर्णय लेने का दबाव है.

Next Article

Exit mobile version