अमरनाथ यात्राः बालटाल-पहलगाम से आगे बढ़े पहला जत्था, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह
श्रीनगरः भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रविवार को शुरू हुआ अमरनाथ यात्रा अपने पहले पड़ाव को पार कर गया. बम भोले की मस्ती में सराबोर इस यात्रा का पहला जत्था सोमवार को पहलगाम और बालटाल से आगे बढ़ गया. अनंतनाग के जिला विकास आयुक्त खालिद जहांगीर ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ यात्रा को हरी […]
श्रीनगरः भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रविवार को शुरू हुआ अमरनाथ यात्रा अपने पहले पड़ाव को पार कर गया. बम भोले की मस्ती में सराबोर इस यात्रा का पहला जत्था सोमवार को पहलगाम और बालटाल से आगे बढ़ गया. अनंतनाग के जिला विकास आयुक्त खालिद जहांगीर ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई.बालटाल से 1617 श्रद्धालु (1174 पुरुष, 379 महिला,15 बच्चे और 49 साधु) बम बम भोले के जयकारे के बीच रवाना हुए.तो वहीं पहलगाम बेस से 2817 श्रद्धालु (2321 पुरुष, 463 महिला औऱ 16 बच्चे) बाबा बर्फानी के जयकारों के बीच रवाना हुए.अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी.
#AmarnathYatra : A total of 1617 pilgrims (1174 men, 379 women, 15 children, 49 saints) began their journey to Amarnath cave shrine from Baltal axis and 2800 pilgrims (2321 men, 463 women, 16 children) started from Pahalgam axis, this morning. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/CBTuELRdKq
— ANI (@ANI) July 1, 2019
इससे पहले रविवार को तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे में 1,051 लोग उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए, जबकि 1,183 लोग पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए. श्रद्धालुओं में 1,839 पुरुष, 333 महिलाएं, 45 साधु और 17 बच्चे शामिल हैं. सोमवार सुबह 1250 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पहलगाम बेस कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़ा है.
Jammu and Kashmir: First batch of pilgrims enroute Amarnath cave shrine, after the batch was flagged off from Baltal base camp, this morning. #AmarnathYatra pic.twitter.com/GCO2TiQ5AP
— ANI (@ANI) July 1, 2019
शिव भक्तों में खासा जोश और उत्साह था. उनका कहना था कि उन्हें भगवान शिव पर पूरा विश्वास है. कई लोग अकेले तो कई परिवार के सदस्यों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आए हैं. इस साल शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा के लिए काफी दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.पिछले सप्ताह अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी.