नयी दिल्ली: एक तरफ जहां पूरे देश में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर 30 जून से हड़ताल पर हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार कल एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की, जिसके विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
तीमारदारों पर मारपीट का आरोप
आरोप है कि शनिवार को मरीज के तीमारदारों ने एक डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की. इस घटना के विरोध में डॉक्टर्स बीते 30 जून से हड़ताल पर हैं. हड़ताली डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल की आपातकालीन सेवा बहाल रहेगी.डॉ अभिषेक भाटिया ने मीडिया को बताया कि जब मरीज को अस्पताल लाया गया था तो उसकी हालत अच्छी नहीं थी. मरीज के परिजनों को साथी जानकारी दे दी गयी थी, उसके बावजूद 10-15 लोग आये और डॉक्टर के साथ मारपीट की.आपको बता दें कि आज यानी सोमवार 01 जुलाई को पूरा देश नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहा है, ऐसे में राजधानी में डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटना चिंताजनक है.
केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग
अभी कुछ समय पहले ही कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद देशभर के विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे. इनमें राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से डॉक्टरों ने मारपीट के विरोध में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला कानून बनाने की मांग की थी.